श्रीमद्भगवद्गीता के रहस्य

असत्यमप्रतिष्ठं ते जगदाहुरनीश्वरम्। अपरस्परसम्भूतं किमन्यत्कामहैतुकम्॥

वे आसुरी प्रकृति वाले मनुष्य कहा करते हैं कि जगत् आश्रय रहित, सर्वथा असत्य और बिना ईश्वर के, अपने-आप केवल स्त्री-पुरुष के संयोग से उत्पन्न है, अतएव केवल काम ही इस का कारण है। इस के सिवा और क्या है?
【गीता अध्याय 16/8】
एतां दृष्टिमवष्टभ्य नष्टात्मानोऽल्पबुद्धयः। प्रभवन्त्युग्रकर्माणः क्षयाय जगतोऽहिताः।

इस मिथ्या ज्ञान को अवलम्बन कर के-जिन का स्वभाव नष्ट हो गया है तथा जिनकी बुद्धि मन्द है, वे सब का अप कार करनेवाले क्रूरकर्मी मनुष्य केवल जगत के नाश के लिये ही समर्थ होते हैं।
【गीता जी अध्याय 16/9】

श्रीमद भगवत गीता अध्याय 8 के श्लोक 15 गीता ज्ञान दाता ने कहा है कि 【माम उपेत्य】 मुझे प्राप्त होने वाले का 【 पुनर्जन्म 】 पुनर्जन्म यानी जन्म-मरण बना रहेगा जो 【 दु:खालयम 】 दु:खों का घर है | यहां का जीवन (अशाश्वतम् )क्षणभंगुर है जो महात्मा परम सिद्धि को प्राप्त है वह पुनर्जन्म को 【 न आप्नूवन्ति 】 प्राप्त नहीं होते हैं
गीता अध्याय 8 श्लोक 16 गीता ज्ञान दाता ने कहा है कि हे अर्जुन! 【 माम्】 मुझे 【उपेत्य】 प्राप्त हो कर 【तू】 तो 【पुनर्जन्म】 पुनर्जन्म होता है मेरे साधक  【न विद्यते】  नहीं जानते कि 【आब्रह्म लोक भुवनात्】 ब्रह्मलोक तक सब लोग 【पुनरावर्तन:】  पुनरावर्ती में है| पुनरावृति का भावार्थ है कि ब्रह्मलोक तक गए साधकों का पुनर्जन्म होता है वे बार-बार स्वर्ग नरक में व अन्य शरीरों को प्राप्त होते हैं
जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज के मंगल प्रवचन से साभार
अवश्य सुने सत्संग 
संत रामपाल जी महाराज के मंगल प्रवचन साधना टीवी चैनल पर प्रतिदिन रात्रि 7:30 से


Comments

Popular posts from this blog

GodKabir_Comes_In_4_Yugas

सन्त रामपाल जी महाराज जी के समाज उपकारक कार्य