सन्त रामपाल जी महाराज जी के समाज उपकारक कार्य
आज समाज मे अनेको कुरीतियो ने जन्म ले कर बहुत गहराई से जड़े जमा ली हैं। जिससे समाज मे व्यक्ति अनेको अनेक परेशानियों के साथ जीना पड़ता है और मानव जीवन बहुत कष्टकारी हो गया है। साथ इनसे मानव में मानवीय मूल्य समाप्त प्रायः हो गए हैं।
जैसे पाखण्ड पूजा,दहेज लेन देन, मृत्यु भोज इत्यादि
आज सन्त रामपाल जी महाराज जी ने अपने आध्यात्मिक ज्ञान से समाज मे व्याप्त सभी बुराईयों पर गहरी चोट कर इनको बहुत हद तक रोक दिया।
01 मनमुखी भक्ति व साधना- सन्त रामपाल जी महाराज जी ने सबसे पहले सभी सद्ग्रन्थों 【वेद, गीताजी, क़ुरआन शरीफ, बाईबल व गुरू ग्रन्थ साहेब】 से प्रमाणित कर सत्य भगति बता कर सम्पूर्ण समाज पर महान उपकार किया है।
02 दहेज प्रथा- सन्त रामपाल जी महाराज जी ने अपने प्रबल आध्यात्मिक ज्ञान से समाज की बहुत बड़ी समस्या दहेज प्रथा को पूरी तरह से बंद कर समाज पर महान उपकार किया है। सन्त रामपाल जी के शिष्य अपने बच्चों की शादी में सन्त रामपाल जी महाराज जी की प्रेरणा से किसी भी प्रकार का दहेज का लेनदेन नहीं करते हैं।
03 मृत्य भोज - समाज की बड़ी समस्या व कुरूतियों में से एक मृत्यु भोज कुरुति को सन्त रामपाल जी महाराज की प्रेरणा से उनके शिष्य पूरी तरह से त्याग कर दिया। इस तरह सन्त रामपाल जी महाराज ने समाज पर यह उपकार किया है।
04 रक्त दान- सन्त रामपाल जी महाराज जी की प्रेरणा से सन्त रामपाल जी के शिष्य सत्संगों में बड़े बड़े शिविर लगाकर बड़ी मात्रा में रक्त दान करते हैं।
इस प्रकार सन्त जी समाज पर यह उपकार किया है।
05 जाति प्रथा - सन्त रामपाल जी महाराज की प्रेरणा से उनके शिष्य किसी को हेय दृष्टि से नहीं देखते । सभी के साथ सममनजनक व्यवहार किया जाता है।
06 मानवीय गुणों का विकास- सन्त रामपाल जी ने अपने शिष्यों में अपने आध्यात्मिक ज्ञान व प्रवचनों से मानवीय मूल्यों 【 सत्य,अहिंसा, करूणा, प्रेम, ईमानदारी, सादगी पूर्ण जीवन, सबके प्रति सम्मान】का का सम्पूर्ण विकास किया है।
जीव हमारी जाति है, मानव धर्म हमारा ।
हिन्दू , मुश्लिम, सिख , ईसाई धर्म नहीं कोई न्यारा।।
07 नशा- सन्त रामपाल जी महाराज जी की प्रेरणा से उनके शिष्य किसी भी प्रकार का नशा नहीं करते।
यह कार्य सन्त रामपाल जी की प्रेरणा से समाज पर एक महान उपकार है।
08 राहत सामग्री- समय समय पर आने वाले कष्टों व आपदाओं में भी सन्त रामपाल जी महाराज जी अपने शिष्यों से जरूरतमंद तक राहत सामग्री पहुंचाते हैं तथा अन्य जरूरी काम मे पूर्ण सहयोग देश व समाज का करते हैं।
जैसे अभी कॅरोना जैसी महामारी में जरूरत मंदो के लिये भोजन की व्यवस्था की जा रही है।
इस प्रकार सन्त रामपाल जी समाज से सभी प्रकार से भलाई के कार्य कर उपकार कर रहे हैं।
Comments
Post a Comment