Posts

Showing posts with the label समाजिक कार्य

सन्त रामपाल जी महाराज जी के समाज उपकारक कार्य

Image
आज समाज मे अनेको कुरीतियो ने जन्म ले कर बहुत गहराई से जड़े जमा ली हैं। जिससे समाज मे व्यक्ति अनेको अनेक परेशानियों के साथ जीना पड़ता है और मानव जीवन बहुत कष्टकारी हो गया है। साथ इनसे मानव में मानवीय मूल्य समाप्त प्रायः हो गए हैं। जैसे पाखण्ड पूजा,दहेज लेन देन, मृत्यु भोज इत्यादि आज सन्त रामपाल जी महाराज जी ने अपने आध्यात्मिक ज्ञान से समाज मे व्याप्त सभी बुराईयों पर गहरी चोट कर इनको बहुत हद तक रोक दिया। 01 मनमुखी भक्ति व साधना - सन्त रामपाल जी महाराज जी ने सबसे पहले सभी सद्ग्रन्थों 【वेद, गीताजी, क़ुरआन शरीफ, बाईबल व गुरू ग्रन्थ साहेब】 से प्रमाणित कर सत्य भगति बता कर सम्पूर्ण समाज पर महान उपकार किया है। 02 दहेज प्रथा - सन्त रामपाल जी महाराज जी ने अपने प्रबल आध्यात्मिक ज्ञान से समाज की बहुत बड़ी समस्या दहेज प्रथा को पूरी तरह से बंद कर समाज पर महान उपकार किया है। सन्त रामपाल जी के शिष्य अपने बच्चों की शादी में सन्त रामपाल  जी महाराज जी की प्रेरणा से किसी भी प्रकार का दहेज का लेनदेन नहीं करते हैं। 03 मृत्य भोज - समाज की बड़ी समस्या व कुरूतियों में से एक मृत्यु भोज कु...