मुक्ति पाना आसान है या मुश्किल?

पूर्ण मुक्ति पाना बहुत ही आसान है। जैसा कि हमे सत्संगों के माध्यम से पता चला है।
इस से अर्ल कोई कार्य नहीं है। पर यहाँ पर पाखण्डवाद व मनमुखि भक्ति साधना बहुत ही ज्यादा फैली हुई है जिस कारण से लोग अलग अलग प्रकार से व शरीर को कष्ट देने वाली साधनाये करते हैं। जो मुक्ति नई दिलवा सकती।
पूर्ण मुक्ति- इनके लिये हमको शास्त्रनेकूल भक्ति  साधना करनी होगी। 
और पूर्ण गुरु बना कर भगति व साधना करनी है जैसा कि गीता जी 4/34  व अन्य सभी सद्ग्रन्थ कहते है।
【शास्त्रनुकूल भक्ति व शास्त्रनुकूल कर्म 】
सतगुरु की पहचान संत गरीबदास जी की वाणी में -
”सतगुरु के लक्षण कहूं, मधुरे बैन विनोद। चार वेद षट शास्त्र, कहै अठारा बोध।।“
पूर्ण संत चारों वेदों, छः शास्त्रों, अठारह पुराणों आदि सभी ग्रंथों का पूर्ण जानकार होगा। 

Comments

Popular posts from this blog

GodKabir_PrakatDiwas_2020

कबीरपरमेश्वर_का_अद्भुतज्ञान