सभ्य समाज
सभ्य समाज मे कहीं भी बेईमानी, रिश्वतखोरी, डकैती नहीं होनी चाहिये। एक सभ्य समाज के निर्माण के लिये बच्चों को सही संस्कार व शिक्षा दी जानी चाहिये। परिवार के बड़ो को चाहिये कि बच्चों को सही संस्कार दिया जाए । इसके लिये बच्चों को भक्ति मार्ग पर लगाए , तथा भगवान का व भगवान के विधान का ज्ञान दिया जाना चाहिये।